स्कूल में घुसा गुलदार, बच्चों ने मचाया शोर, शिक्षिकाओं की भी थमी रही सांसें
हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गुलदार घुस गया। जिससे बच्चे व शिक्षिकाएं दहशत में आ गए। सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गुलदार वहां से भाग गया था।
धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाके में अक्सर जंगली जानवर का आतंक देखने को मिलता है। ताजा मामला हरिद्वार के भेल क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है, जहां आज शनिवार को करीब 12 बजे स्कूल परिसर में गुलदार की चहलकदमी देखी गई। ऐसे में क्लास के छात्र-छात्राओं ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। जिससे शिक्षका ने सभी दरवाजे बंद कर दिए। स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह और शिक्षिका सुनीता रानी ने वन विभाग की टीम और पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और रानीपुर कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पटाखे फोड़कर हवा में फायर किया। हालांकि गुलदार तब तक वहां से जा चुका था। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी गुलदार को इसी क्षेत्र में देखा गया था।
हरिद्वार में आए दिन दिख रहे जंगली जानवर
वन विभाग के लाख दावों के बावजूद रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की चहलकदमी मानो हरिद्वार में आम बात हो गई है। आए दिन जंगली जानवर हरिद्वार में टहलते हुए दिखाई देते हैं, इसके बाद भी वन विभाग है कि इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। अब देखना ये होगा कि आज की घटना से वन विभाग क्या सीख लेता है।