चंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा को स्वच्छ बनाने की पहल, स्थापित हुई ट्रोमल मशीन, जानें क्या काम करेगी मशीन

ख़बर शेयर करें -

लोगों ने कहा- मुख्यमंत्री के ‘आदर्श चम्पावत’ संकल्प को मिला बल

बनबसा/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आदर्श चम्पावत योजना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर पंचायत बनबसा में वर्षों से जमा (पुराने कूड़े) के वैज्ञानिक और प्रभावी निस्तारण को ट्रोमल मशीन का विधिवत शुभारंभ किया गया। मशीन का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, पालिकाध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार वर्मा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं सीएम की इस पहल की सराहना की और बताते हुए कहा कि यह ट्रोमल मशीन नगर पंचायत क्षेत्र में जमा पुराने कचरे को छांटकर और संशोधित कर उपयोगी सामग्री में बदलने में सहायक होगी। इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषण कम होगा, बल्कि नगर पंचायत बनबसा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भी मदद मिलेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी ने बताया कि मशीन कूड़े से मिट्टी, प्लास्टिक और अन्य उपयोगी सामग्री अलग करेगी, जिससे लैंडफिल साइट पर कचरे का बोझ कम होगा। उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन और स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया।
यह पहल मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चम्पावत जनपद को एक मॉडल जनपद बनाने के संकल्प को मजबूती प्रदान करती है। अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी ने बताया ट्रोमल मशीन से निकलने वाले C&D Waste का उपयोग गड्ढों को भरने में किया जायेगा तथा RDF बाजपुर भेजा जायेगा जिसका उपयोग Waste to Energy में किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री रूचि धस्माना, नगर पंचायत के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर एवं भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष भानी चन्द, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग कैनाल बनबसा के एसडीओ प्रशान्त कुमार सभासद मनीषा भट्ट, योगेश चन्द, मोहन सिंह, कमल गुप्ता, काजल रत्नाकर, लक्ष्मी कश्यप, मनोज कुमार, नगर पंचायत कर्मी जगदीश जोशी, भूपेन्द्र तिवारी, प्रकाश चन्द, रवि जोशी, गिरीश कापड़ी के अलावा पर्यावरण सुपरवाईजर ओमपाल, प्रमोद सहित तमाम पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।