चम्पावत : स्वांला डेंजर जोन में मलवा आने से फिर लगा जाम, एंबुलेंस भी फंसी
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग आज बुधवार 8 अक्टूबर की सुबह से बंद है। बारिश के बाद मलबा आने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्वांला में 2 एंबुलेंस भी फंसी हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इनमें से एक में शव भी है।

आज बुधवार तड़के से NH पर चम्पावत-टनकपुर के बीच स्वांला में आवाजाही पर ब्रेक लगे हैं। पहाड़ी से मलबा आने से रोड बंद है। सड़क बंद होने से बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। इस कारण लोगों को दुश्वारी हो रही है। फंसे वाहनों में 2 एंबुलेंस भी हैं। एक शव भी घंटों से रास्ते में फंसा रहा। जिसे बाद में अमोड़ी-सिप्टी रोड से ले जाया गया। वहीं स्वांला के पास रोड में फंसी कार को निकालने में भी काफी वक्त लगा। कार निकालने में हुई देरी से लोगों में नाराजगी रिखी। लोगों का कहना है कि रोड की खराबी की वजह से फंसे वाहनों को किनारे करने का भी कायदे का बंदोबस्त नहीं है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि तेज बारिश की वजह से रोड में आए मलबे को हटाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने मलबे को हटाने के लिए दो मशीनें लगाई है। उन्होंने जल्द ही रोड को आवाजाही के लिए सुचारू किए जाने की उम्मीद जताई है।


