जनपद चम्पावत

चम्पावत # न्याय के देवता गोलज्यू दरबार में पहुंचा नाला बंद करने का मामला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय में नगर पालिका की ओर से बनाए गए नाले को बंद किए जाने का मामला अब न्याय के देवता गोलज्यू के दरबार तक पहुंच गया है। जिला प्रशासन और पालिका प्रशासन के संज्ञान में मामले को लाने के बाद प्रभावित लोगों ने अब न्याय के देवता के दरबार में गुहार लगाई है। अमर उजाला की खबर के अनुसार प्रभावित संजय पांडेय, संजय नेगी, रमेश चंद्र सुतेड़ी, मदन जोशी, मनोज जोशी आदि की ओर से गोलज्यू मंदिर में अर्जी दाखिल की है। कहा गया है कि वर्ष 2017 में नगर पालिका की ओर से कर्नाटक अस्पताल के समीप 32 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण कराया गया था। लेकिन बीते दिनों नगरपालिका की ओर से नाले को बंद कर दिया गया है। जिससे सीवर और बरसात का गंदा पानी आसपास के लोगों के घरों में घुस रहा है। इस संबंध में पालिका और जिला प्रशासन को सूचित किए जाने के बाद कोई कार्रवाई न होने से निराश लोगों ने अब गोलज्यू दरबार की शरण ली है। अर्जी में प्रशासन में बैठे लोगों को सरकारी धन का दुरुपयोग न किए जाने की सद्बुद्धि दिए जाने, सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में लिप्त अधिकारियों को दंडित किए जाने की गुहार लगाई गई है।