चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

शिक्षा विभाग के मिनिस्टीरियल कार्मिक नहीं ग्रहण करेंगे प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि शिक्षा विभाग के मिनिस्टीरियल कार्मिक प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार ग्रहण नहीं करेंगे। इस संबंध का ज्ञापन कर्मचारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा।

एसोसिएशन ने कहा है कि राजकीय शिक्षक संघ गत 18 अगस्त से अपनी विभिन्न मांगों के लिए आंदोलनरत है। 22 अगस्त को संगठन के प्रांतीय नेतृत्व ने विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार छोड़ने संबंधी पत्र जारी किया था, जिसके चलते कई विद्यालयों में प्रधानाचार्य का सामान्य प्रभार मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों को दिया गया था। वर्तमान में संगठन के संज्ञान में यह भी आया है कि कई जनपद में भी प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार जबरदस्ती मिनिस्टीरियल संवर्ग के कार्मिकों को दिया जा रहा है, जो कि न्यायोचित नहीं है।


मंगलवार को एजुकेशन मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष नागेंद्र जोशी एवं सचिव हिमांशु मुरारी के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी चम्पावत को दिए गए ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कोई भी मिनिस्टीरियल कार्मिक प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार ग्रहण नहीं करेंगे। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि आंदोलन के चलते किसी भी मिनिस्टीरियल कार्मिकों के वेतन आहरण में कोई विलंब होता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभागीय उच्च अधिकारियों की होगी। इस मौके पर जीवन चंद्र ओली, कैलाश नाथ महंत, ललित मोहन चतुर्वेदी, भूपेंद्र सिंह देव ‘ताऊ’, लोचन त्रिपाठी, दिनेश नाथ, मिंटू सिंह राणा, गोपाल प्रशास, संतोष उप्रेती, लोकेश जोशी, मुकेश जोशी, संदीप मेहता, गणेश जोशी, गौरव जुकरिया मौजूद रहे।