बेखौफ हो चुके बदमाशों ने कोतवाल को ही मार दी गोली, आरोपी फरार, इंस्पेक्टर की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में अपराधी किस कदर बेखौफ हो चुके हैं, इस बात का अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है, जिसमें बेख़ौफ़ अपराधियों ने पुलिस के एक इंस्पेक्टर को गोली मार दी। घटना उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की है। जानकारी के अनुसार भैंस खोलने को लेकर दो पक्षों में विवाद को सुलझाने जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। इस दौरान इंस्पेक्टर को गोली लग गई। घायल इंस्पेक्टर को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें फौरन हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं मौके से सभी आरोपी फरार हो गए।

इंस्पेक्टर को गोली लगने की खबर जैसे ही पुलिस विभाग को मिली, हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना सिकंदरपुर वैश्य के नरपट गांव में भैंस खोलने को लेकर शिवपाल यादव और ऋषिपाल यादव का आपस में विवाद हो गया। विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तो आरोपियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी।

इस फायरिंग में सिकंदरपुर वैश्य के इंस्पेक्टर हरिभान सिंह के गर्दन के पास गोली लग गई। बताया जा रहा है कि गोली कोलर बोन में फंस गई है। गोली लगने के बाद घायल इंस्पेक्टर को फौरन हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और गांव में डेरा डाल दिया। पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं। कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया है कि थाना सिकंदरपुर वैश्य के अंतर्गत नरपट गांव से सूचना प्राप्त हुयी थी कि गांव के ही दो पक्ष प्रमोद यादव और दूसरा पक्ष ऋषिपाल यादव के बीच भैंस खोलने को लेकर विवाद हो गया था। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। तभी एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। इसमें हमारे पुलिस अधिकारी को गोली लग गई और वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बलों को घटना स्थल पर भेज दिया गया है।
