चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

सरयू लिफ्ट योजना को लेकर चल रहे आंदोलन ​को मिल रहा जनसमर्थन

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण की मांग को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति का धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। तहसील परिसर में चल रहे धरने को कोलीढेक की महिलाओं सहित अन्य लोगों का भी समर्थन मिला।

Ad

शुक्रवार को धरने पर बैठे संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा ने कहा कि लोहाघाट नगर और आसपास में पेयजल की समस्या को लेकर बेमियादी धरना शुरू किया गया है। आंदोलन को आम लोगों का सहयोग मिल रहा है। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि शहर में वर्षों से पेयजल की समस्या बनी है। इस वक्त भी लोहाघाट शहर में रोजाना 25 लाख लीटर से अधिक पानी की जरूरत है, लेकिन मिल महज 9 लाख लीटर है। ऐसे में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के बनने से लोगों को राहत मिलती। नागरिकों ने कहा कि पहले तो सरकार सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण शुरू करने के अलावा फिलहाल पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए वैकल्पिक उपाय करे। धरना देने वालों में मुख्य संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, डीडी पांडेय, शैलेंद्र राय, अनंत साह, राजकिशोर साह, दीपक साह, रंजीत अधिकारी, लोकेश पांडेय, अजय गोरखा, कोलीढेक ग्राम पंचायत के प्रशासक सबर जान, रमेश बिष्ट, गणेश पुनेठा, उमा ढेक, ललित मोहन राय, विद्या सागर पांडेय, रोहित खान, उषा अधिकारी, रेखा टम्टा, महेंद्र सिंह बोहरा, हेमंत कुमार राय, नचिन जोशी, आकांक्षा, ममता ढेक, उमा ढेक आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad