अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, आपदा प्रबंधन विभाग के लिए बड़ी चुनौती, जानिए क्या है रणनीति!
देहरादून। उत्तराखंड के तीन स्थानों धराली, स्यानाचट्टी और अब थराली में आई आपदा के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की चुनौतियां बढ़ गई है। धराली में आई आपदा के बाद धराली क्षेत्र की स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्यानाचट्टी में जल भराव की घटना के बाद अभी भी स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है। इसी बीच चमोली जिले के थराली में बादल फटने की घटना हो गई है। ऐसे में अब आपदा प्रबंधन विभाग किस फार्मूले के तहत काम कर रहा है आइये आपको बताते हैं।
तीनों ही स्थानों पर आई आपदा न सिर्फ आपदा प्रबंधन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है बल्कि स्थानीय लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से राहत बचाव के कार्य किए जा रहे हैं। अभी भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्थित जस की तस बनी हुई है। जिसकी मुख्य वजह यही है कि आपदा इतनी भीषण है कि राहत बचाव कार्यों में काफी अधिक समय और मैन पावर लग रहा है। बावजूद इसके आपदा प्रबंधन विभाग समेत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान राहत बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
उत्तरकाशी धराली में 5 अगस्त को आई आपदा के बाद से ही राहत बचाव का कार्य जारी है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को भीषण आपदा आई थी। जिसके चलते काफी नुकसान हुआ। इसके बाद से ही लगातार उसे क्षेत्र में सर्च अभियान चल रहा है। हल्के वाहनों के लिए सड़क मार्ग को खोल दिया गया है। धराली क्षेत्र में जो जल भराव की स्थिति थी उसके लिए मशीनों के माध्यम से पानी की निकासी की जा रही है। क्षेत्र का जो मुख्य सड़क मार्ग है उसका करीब 150 मीटर हिस्सा अभी भी पानी के अंदर है। उन्होंने बताया क्षेत्र में बड़ी मशीन नहीं पहुंच पा रही है। जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में 21 जून को जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई। जिसको देखते हुए 22 जून से ही आपदा प्रबंधन समेत अन्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में काम कर रही हैं। पानी निकासी के लिए जितने भी तरीके हैं उन सभी तरीकों को अपनाया जा रहा है। जिलाधिकारी के साथ तमाम विभागों की टीमें काम कर रही हैं। जिसका नतीजा यह रहा की जलभराव की स्थिति को 4 फीट तक नीचे लाया जा चुका है। इसके साथ ही झील बनने की वजह से लोगों को हुये नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।
22 अगस्त की रात अत्यधिक भारी बारिश होने की वजह से चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके चलते थराली क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र में काफी अधिक माल वो एकत्र हो गया। थराली क्षेत्र के 10 से 12 घरों में अत्यधिक मलबा भर गया है। इसके साथ ही 25 घरों में पानी और मलबा घुस गया है। एसडीएम रेजिडेंस में भी मलबा भर गया है। दो मकान पूरी तरह से जमीदोंज हो गए हैं। इस आपदा में एक लड़की की मौत हो गई. 6 लोग घायल हैं। आपदा की वजह से थराली क्षेत्र के तमाम सड़कों पर मलबा भर गया है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया है। हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है।
उत्तराखंड के तीन स्थानों पर पहले से ही आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के अधिकांशों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके चलते आपदा प्रबंधन विभाग की चुनौतियां और अधिक बढ़ गई हैं। इस सवाल पर आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिए जा रहे हैं।
आपदा प्रबंधन सचिन ने कहा आपदा की दृष्टिगत जो भी जरूरी कार्रवाई हैं उसके निर्देश दिए जा रहे हैं। आपदा सीजन को देखते हुए विभाग के साथ ही सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा जाता है। वर्तमान समय में आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें तीनों ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पूरी क्षमता के साथ काम कर रही हैं। साथ ही कि राहत बचाव की टीमों को पहले ही जनपद स्तर पर बांट दिया गया था। ऐसे में टीमों को शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ी।
