उत्तराखण्डनवीनतममनोरंजन

उत्तराखंडी फिल्म ‘माटी पहचान‘ का आधिकारिक ट्रेलर तीन सितंबर को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में होगा लॉन्च, फिल्म के बारे में खास बातें जानें

ख़बर शेयर करें -

फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स उत्तराखंडी फिल्म ‘माटी पहचान‘ का अधिकारिक ट्रेलर तीन सितंबर की दोपहर 12 बजे ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून में जारी करने जा रही है। फिल्म की कार्यकारी निर्माता प्रज्ञा तिवारी के मुताबिक यह फिल्म आज उत्तराखंड के सामने सबसे अधिक दबाव वाले मुद्दों के बारे में बात करती है। यह उत्तराखंड की स्थानीय प्रतिभाओं के योगदान और सहयोग से ही संभव हुआ है। कलाकारों से लेकर चालक दल के सदस्यों तक ने मिलकर कुछ ऐसा बनाया जो अपने सभी पहलुओं में पूरी तरह से उत्तराखंडी था। फिल्म के निर्देशक निर्माता और संगीत निर्देशक के साथ मुख्य कलाकार साक्षात्कार के लिए कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

30 अगस्त को जारी किया गया था दूसरा गीत
बॉलीवुड स्टाइल में बनाई जा रही उत्तराखंडी फिल्म ‘माटी पहचान‘ का दूसरा गीत ‘जी रे जागी रे‘ मंगलवार 30 अगस्त को फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स के यू ट्यूब चैनल में रिलीज कर दिया गया था। इससे पहले टाइटल गीत ‘ये माटी मेरी मां छू‘ शनिवार 27 अगस्त को जारी किया गया था। फिल्म 23 सितंबर को फिल्म उत्तराखंड सहित दिल्ली एनसीआर, मुंबई और लखनऊ के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के तीन टीजर जारी हो चुके हैं। ये टीजर हिंदी और कुमाऊंनी भाषा में हैं। ये सभी टीजर यू ट्यूब में जारी किए गए हैं। फिल्म कुमाऊंनी बोली में है, लेकिन यदि इसे सफलता मिली तो इसे हिंदी और गढ़वाली में भी डब किया जा सकता है।


इस फिल्म में पलायन की व्यथा है। पहाड़ की लड़की का पहाड़ जैसा साहस है। डाक्यूमेंट्री का अंदाज है और प्रेम कहानी के साथ फिल्म आगे बढ़ती है। ऐसे में दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा। यह फिल्म में एक छोटे से गांव की पहचान, समुदाय, भाषा और प्रेम के जटिल मुद्दों को उठाती नजर आएगी। माटी पहचान का एक गीत ‘जी रे जागी रे‘ जारी करते हुए फिल्म निर्माताओं का कहना है कि इस गीत को साझा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है, जो उत्तराखंड के देवताओं की भूमि से सभी की भावनाओं को समेटे हुए है। ये दिल में आसानी से शीर्ष स्थान लेता है। क्योंकि यह अपनी मिट्टी से जुड़ी भावनाएं हैं। इस तरह के गीत आजकल कम ही देखने को मिलते हैं। सागरिका मोहंती की ओर से गाया गया यह मार्मिक, भावपूर्ण हरेला गीत, देवताओं की भूमि, उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति की भावनाओं और भावनाओं को दर्शाता है। यह गीत दुनिया भर में रहने वाले लाखों उत्तराखंडी लोगों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। जी रे जागी रे में सागरिका मोहंती ने अपनी आवाज दी है। इसके संगीत निर्देशक और गीतकार राजन बजेली हैं। कलाकारों में अंकिता परिहार, चंद्रा बिष्ट, वान्या जोशी और पद्मेंद्र रावत हैं। इसकी शूटिंग उत्तराखंड के कोटाबाग, रामनगर में की गई है।

फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स की पहली फिल्म
यह फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स की ओर से निर्मित पहली फीचर फिल्म है और विज्ञापन में एक दशक के शानदार कार्यकाल के बाद फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी शुरुआत का प्रतीक है। फिल्म को वीके फिल्म्स द्वारा नाटकीय रूप से वितरित किया जाएगा। साथ ही हंगामा डिजिटल मीडिया ऑनलाइन टिकटिंग पार्टनर्स बुक माय शो और पेटीएम के साथ फिल्म के डिजिटल वितरण को संभाल रहा है। टीज़र फॉर्च्यून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

Ad