उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

चम्पावत जिले के इस गांव के लोगों ने दिखा दिया शासन प्रशासन को आइना, खबर पढ़ कर आप भी करेंगे इनके जज्बे और जोश को सलाम …

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाराकोट ब्लॉक के नौजवानों ने आपदा काल में बड़ी बड़ी बातें करने वाले शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का कार्य किया है। उन्होंने अपने जोश और जज्बे से मिसाल पेश की है। पिछले दिनों तीन दिन तक हुई भारी बारिश से वल्सों-चांचड़ी-सुतेड़ा मार्ग करीब 300 मीटर कट गया। जिससे आवाजाही ठप हुई और वाहन फंसे गए। इस पर गांव के युवकों ने शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का मुंह ताकने के बजाय अपनी कर्मशीलता से नायाब उदाहरण पेश किया। लकड़ी का कच्चा पुल बना दिया। यह पुल खतरनाक और कमजोर है, लेकिन फिर भी इससे फंसे वाहनों को निकालने के साथ ही लोग आवाजाही कर रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की एक हजार की आबादी को लाभ मिल रहा है।


युवक मंगल दल अध्यक्ष दिनेश सिंह बताते हैं कि गांव को जाने वाले मार्ग का करीब 300 मीटर हिस्सा बारिश से टूट गया और इसमें कुछ जगह बहुत बड़ा गड्ढा बन गया। गांव की ओर तीन टैक्सी और चार बाइक भी फंस गए थे। इससे लोगों को दिक्कतें हो रही थी। तब युवाओं ने तय किया कि खंभों के सहारे लकड़ी से कच्चा पुल बनाया जाए और फंसे वाहनों को निकाला जाए। मिट्टी गीली होने से इसमें दिक्कत भी आई, लेकिन सामूहिक प्रयासों से युवाओं को अपने मकसद में सफलता मिली। इस श्रमदान में युवा कमल शर्मा, कुंवर सिंह, मदन सिंह, हरीश कुमार, दीपक सिंह, उप प्रधान अमित सिंह, पूर्व सरपंच प्रहलाद सिंह ने हाथ बंटाया। ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि जल्द ही यहां मार्ग की स्थायी व्यवस्था की जाएगी। उधर एसडीएम केएन गोस्वामी ने खतरे को देखते हुए लकड़ी के अस्थायी पुल का उपयोग न करने की अपील की है।

सड़क के लिए ग्रामीणों से मांगी जाएगी भूमि
क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को ठीक करने की राह में भूमि नहीं मिलना आड़े आ रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण अपने खेतों से सड़क को जाने देने में आपत्ति कर रहे हैं। एसडीएम केएन गोस्वामी के नेतृत्व में गई टीम ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण खेत देने को राजी नहीं हैं। चांचड़ी में मोटर मार्ग से 100 मीटर आगे ब्लॉक की ओर से कटी सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे कुछ गांवों का मार्ग बाधित हो गया है। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों से सहयोग के लिए अपील की जाएगी, न मानने पर अंतिम विकल्प के रूप में कार्रवाई की जाएगी।