टनकपुरबनबसा

टनकपुर व बनबसा में आतिशबाजी की दुकानें लगाने के लिए निर्धारित की गई जगह, जानें कहां सजेंगी आतिशबाजी की दुकानें

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया एवं सीओ अविनाश वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन ने नगर पालिका, व्यापार मंडल एवं लघु व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ आगामी दीपावली के त्योहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक की। बैठक में टनकपुर
व बनबसा नगर की व्यवस्था पर चर्चा की गई। साथ ही आतिशबाजी, मेला बाजार, सब्जी मंडी आदि को लेकर चर्चा की गई है। तय हुआ कि टनकपुर में आतिशबाजी की दुकानें गांधी मैदान व बनबसा में मां पूर्णागिरि इंटर कॉलेज में लगेंगी। सब्जी मंडी जहां लग रही है, वहीं लगेगी। निर्णय लिया गया कि सड़कों के बीच में लगाई जाने वाली बाजार मुख्य बाजार एवं वार्ड नंबर एक में पीएनबी से खन्ना चौराहे तक लगाई जाएगी। खन्ना चौराहे से पुरानी टंकी होते हुए तुलसीराम चौराहे तक फुटपाथ के दोनों और चार पहिया, दो पहिया वाहन के पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसी के साथ दोनों बाजारों में तीन दिन के लिए दोपहिया व चार पहिया वाहनों की नो एंटी रहेगी। दोनों बाजारों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। गांधी मैदान एवं इंटर कॉलेज बनबसा में फायर ब्रिगेड एवं पुलिस की तैनाती की जाएगी। एसडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि बाहर से आ रहे व्यापारियों को पुलिस सत्यापन एवं नगरपालिका का परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। आतिशबाजी की दुकानें निर्धारित क्षेत्र से बाहर लगाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसडीओ सुएब रजा, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, प्रियंका रेखवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महामंत्री संजय पांडे, व्यापार मंडल महामंत्री अभिषेक गोयल, एफएसओ वंश नारायण पांडे आदि मौजूद रहे।

Ad