बारिश भी नहीं रोक पाई सेवा का संकल्प, प्रशासन और चिकित्सा टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव
चम्पावत। ‘सुरक्षित प्रसव’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि चम्पावत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इसे वास्तविकता में बदलकर दिखाया। भारी बारिश से सड़क मार्ग बाधित होने और कठिन परिस्थितियों के बावजूद, 25 वर्षीय डोलू पत्नी श्री सुंदर सिंह निवासी पटनगांव का सुरक्षित प्रसव कराया गया।
14 अगस्त की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू होते ही आशा कार्यकर्ता पुष्पा देवी ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और प्रसूता को आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं डिलीवरी प्वाइंट पनिया तक पहुंचाने की व्यवस्था की। भारी वर्षा के बीच भी प्रशासन और चिकित्सा दल ने 10:30 बजे प्रसूता को सुरक्षित डिलीवरी प्वाइंट तक पहुंचा दिया। दोपहर 12:08 बजे पनिया में प्रसव संपन्न हुआ, जिसमें 2.755 किलोग्राम वज़न के स्वस्थ पुत्र का जन्म हुआ। जच्चा और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि इस सफल प्रसव में स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ता और चिकित्सा टीम का समर्पण, त्वरित समन्वय और कठिन परिस्थितियों में काम करने की क्षमता वास्तव में काबिले-तारीफ़ है। यह घटना साबित करती है कि जनसेवा के संकल्प के आगे मौसम और परिस्थितियों की कोई बाधा बड़ी नहीं होती।
