चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : सेप्टिक टैंक हादसे के मृतकों के परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

Ad
ख़बर शेयर करें -

इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्माणाधीन महिला छात्रावास के सेप्टिक टैंक की सटरिंग खोलने वक्त हुए हादसे में इंजीनियर व मजूदर की हो गई थी मौत

टनकपुर/चम्पावत। एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्माणाधीन महिला छात्रावास के लिए बन रहे सेप्टिक टैंक में सटरिंग खोलने के दौरान हुए हादसे में इंजीनियर व मजदूर की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Ad

रविवार को हुए हादसे में इंजीनियर शिवराज सिंह चौहान एवं श्रमिक हसन रजा की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतकों के परिजनों रविवार की देर शाम और सोमवार की सुबह यहां पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी रामपुर के स्वामी प्रखर अग्रवाल के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में कहा गया हैकि शिवराज सिंह चौहान पुत्र प्रेम सिंह चौहान पोस्ट ग्राम चगेठी तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा व मोहम्मद हसन रजा पुत्र तौफिर खाँ निवासी नौगवा तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी रामपुर जिला रामपुर स्वामी / प्रो. प्रखर अग्रवाल के यहां कार्यरत थे। 7 सितंबर की शाम करीब चार साढ़े चार बजे एपीजे अब्दुल कलाम गर्ल्स हॉस्टल टनकपुर सेप्टिक की सटरिंग खोलते समय कंपनी स्वामी प्रखर अग्रवाल की लापरवाही के कारण दोनों मौके पर बेहोश हो गए। जिन्हें पुलिस ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बची सिंह चौहान पुत्र गुसाई सिंह निवासी ग्राम चगेठी तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा व मोहम्मद रजा निवासी नौगवां तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 106.1 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर को सौंपी गई है।