टक्कर लगने से घायल हुई महिला के परिजनों ने टुकटुक चालक को मौत के घाट उतारा

टक्कर लगने से घायल हुई महिला के परिजनों ने टुकटुक चालक को मौत के घाट उतारा



खटीमा। बीती शाम राजीव नगर चौराहे पर टुकटुक से एक महिला को टक्कर लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने टुकटुक चालक को जमकर पीटा। जिससे वह बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक टुकटुक चालक रामू के भाई बिरेन्द्र ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी है।

