जनपद चम्पावतहादसा

टनकपुर-जौलजीबी रोड पर मशीन के ऊपर चट्टान गिरी, ऑपरेटर की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-जौलजीबी रोड पर कटिंग के दौरान आज एक मशीन के ऊपर चट्टान गिर गई। हादसे में मलवे के नीचे दब कर ऑपरेटर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का शव निकाला जा चुका है। उसका पीएम कल टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में होगा। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर-जौलजीबी रोड पर तरकुली के समीप सड़क कटिंग के दौरान आज बुधवार को शाम के वक्त मशीन के ऊपर चट्टान आ गिरी। जिससे मशीन मलवे में दब गई। मशीन का ऑपरेटर भी उसके नीचे दब गया। कड़ी मशक्कत के बाद मशीन ऑपरेटर का शव निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि शव को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय ले जाया जाएगा। मृतक के बारे में जानकारी मिली है कि उसका नाम अनिल यादव पुत्र अरविंद यादव है। वह ग्राम थरोरी, पोस्ट आफिस सैफू, जिला हाथरस उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

Ad
Ad