जनपद चम्पावतनवीनतम

बर्खास्त किए गए वाहन चालक की सेवा हुई बहाल, वाहन चालक संघ ने विधायक फर्त्याल का आभार जताया

ख़बर शेयर करें -
लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को शॉल ओढ़ाकर आभार जताते संविदा आउट सोर्स वाहन चालक संघ के पदाधिकारी।

चम्पावत। पिछले दिनों उद्योग विभाग से बर्खास्त किए गए वाहन चालक की सेवा बहाल हो गई है। इस पर संविदा आउट सोर्स वाहन चालक संघ ने विधायक पूरन सिंह फर्त्याल का आभार जताया है। मालूम हो कि उद्योग विभाग की महाप्रबंधक मीरा बोरा ने विभाग ने कार्यरत वाहन चालक सुरेश सिंह फर्त्याल को सेवा से हटा दिया था। वाहन चालक संघ ने आरोप लगाया था कि महाप्रबंधक ने निराधार आरोप लगाते हुए वाहन चालक को बर्खास्त किया है। संविदा आउट सोर्स वाहन चालक संघ ने महाप्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वाहन चालकों ने धरना प्रदर्शन किया। मामले से लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को भी अवगत कराया गया। विधायक से प्रकरण में अपने स्तर से कार्यवाही करने व शोषण करने वाले अधिकारियों को जनपद से बाहर करने का प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। विधायक ने निष्पक्ष जांच कराने व अन्य कार्यवाही करने का आश्वासन संगठन को दिया। विधायक ने मामले को उद्योग मंत्री गणेश जोशी के समक्ष उठाया और मामले की वास्तविकता से अवगत कराया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने व निचले तबके के कर्मचारियों को परेशान न किए जाने की मांग उठाई। इस पर कार्यवाही हुई। पिछले दिनों निदेशक उद्योग ने महाप्रबंधक को पत्र लिख कर हटाए गए वाहन चालक को शीघ्र तैनाती देने के निर्देश दिए। जिसके बाद आठ सितंबर को सुरेश फर्त्याल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। रविवार को सविंदा आउट सोर्स वाहन चालक संघ ने मामले में कार्यवाही कराने पर विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को पुष्प गुच्छ भेंट करने के साथ ही शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और आभार जताया। इस मौके पर वाहन चालक संघ के महामंत्री रमेश चन्द्र जोशी ने वाहन चालकों, अनुसेवकों व अधिकारियों के सुरक्षा कर्मियों को भी कोरोना वॉलंटियर घोषित करने की मांग संबंधी ज्ञापन भी सौंपा। विधायक ने कहा कि निचले व आउट सोर्स के तहत काम करने वालों का इस प्रकार से शोषण करने वाले अधिकारियों को हमारी सरकार किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं करेगी। साथ ही यह भी कहा कि हमारे ज़िले में ऐसे शोषण करने वाले अधिकारियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्हें हर हाल में ज़िले से बाहर किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह ढेक, राजकीय वाहन चालक महासंघ के कोषाध्यक्ष मुकेश खर्कवाल, राकेश मुरारी, दीप वर्मा, सुरेश फर्त्याल, मनोज कुमार, मनोज सिंह, कमल, अनिल सिंह, अम्बा दत्त आदि मौजूद रहे।

Ad