खेतीखान की की भावना को मिले कुमाऊं विश्वविद्यालय की तरफ से दो गोल्ड मेडल
चम्पावत। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के की छात्रा भावना ओली को कुमाऊं विश्वविद्यालय की तरफ से दो गोल्ड मेडल से नवाजा गया। महाविद्यालय के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसमें महाविद्यालय की छात्रा को एक साथ वाइस चांसलर गोल्ड मेडल और गौरा देवी गोल्ड मेडल की प्राप्ति हुई। भावना की माता देवकी देवी ओली खेतीखान के ग्राम गोशनी में आंगनवाड़ी सहायिका पद पर कार्यरत हैं। बचपन से ही होनहार भावना ने अपनी शिक्षा जवाहर नवोदय चम्पावत से की है। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय की कबड्डी राष्ट्रीय प्रतियोगिता (आसाम) में विद्यालय का प्रतिनिधित्व भी किया है। भावना ओली के दोनों चचेरे भाई बहन हनुमंत ओली और भाग्य श्री ओली नेट क्वालीफाई कर पीएचडी कर रहे हैं। भावना ओली की इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधान शांति ओली, देवेंद्र ओली, गोपाल सिंह मनराल, कैलाश सेलिया, प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. सुमन पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, जिला पंचायत सदस्य विजय बोहरा आदि बधाई दी है। भावना की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खेतीखान में हुई। शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने भी भावना को बधाई दी है।
