चंपावत

चम्पावत : चोरों के निशाने पर सोलर लाइट की बैटरियां व मंदिर की घंटियां, ग्रामीणों में रोष

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। तल्लापाल बिलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट अमोड़ी में सोलर लाइट की बैट्री और मंदिर से घंटियां चोरी हुई हैं। इस वारदात से ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों ने पुलिस से चोरी का खुलासा करने की मांग की है। ग्राम पंचायत प्रशासक लालमणि भट्ट, दिनेश भट्ट, कमल भट्ट आदि ने बताया कि कोट अमोड़ी में बीते एक माह में 6 से अधिक मंदिरों से बैट्री और घंटियां चोरी हो गई हैं। ग्राम पंचायत ने हर मंदिर में पथ प्रकाश के लिए सोलर लाइट लगाई हैं, लेकिन ये भी धीरे-धीरे चोरी हो रही हैं। इसके अलावा मंदिरों से घंटियों की चोरी भी हुई हैं।

Ad

प्रशासक लालमणि भट्ट ने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को दी है। ग्रामीण शंकर दत्त भट्ट, पीतांबर भट्ट, दीपक भट्ट, सचिन भट्ट, गोविंद भट्ट आदि ने चोरी का खुलासा करने का आग्रह किया है। इधर चम्पावत कोतवाली पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द खुलासे की उम्मीद जताई है।

Ad Ad Ad