जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत # घायल बीएलओ को लेने छह किमी पैदल चल कर पहुंची राजस्व विभाग, आईटीबीपी व पुलिस की टीम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय से लगभग 26 किमी दूर और सड़क से करीब छह किमी पैदल दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ती व बीएलओ खेतों में काम करते वक्त गंभीर रूप से चोटिल हो गई। घरेलू उपचार के सहारे वह करीब एक सप्ताह तक बिस्तर में पड़ी हुई थी। उपचार के अभाव में वह कष्ट भोगने को विवश थी। तभी प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को अस्पताल लाने के लिए पूरा अमला गांव पहुंच गया। महिला को अस्पताल पहुंचाने में आईटीबीपी के जवानों का प्रयास सराहनीय रहा।
चम्पावत ब्लाक के धौन दियूरी क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत बगेड़ी के तोक हैडिंगा तक पहुंचने के लिए धौन दियूरी रोड से छह किमी पैदल चलना होता है। वहां के रहने वाले पीताम्बर दत्त जोशी की पत्नी पार्वती देवी (36) आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व बीएलओ हैं।

जानकारी के अनुसार पार्वती देवी करीब एक सप्ताह पहले घर के पास खेतों में सिंचाई के लिए पानी लगाने के दौरान एकाएक पैर फिसलने से गिर गईं। जिससे उनके सिर, कमर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद से वे बिस्तर में ही पड़ी हुई थीं। वे घरेलू उपचार के सहारे कष्ट झेल रही थीं। गंभीर चोटें लगने, सड़क मार्ग से अधिक दूरी होने और रास्ता उबड़ खाबड़ होने के चलते गांव वालों के लिए महिला को अस्पताल पहुंचाना खासा मुश्किल हो गया था। इस वजह से महिला कष्ट झेलने को विवश थी। इसी बीच महिला के पति ने प्रशासन से उच्च चिकित्सा उपचार को लेकर गुहार लगाई। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्व, आईटीबीपी, पुलिस व स्वास्थ विभाग की सयुंक्त टीम बना कर तहसीलदार ज्योति नपल्च्याल के नेतृत्व में गांव में भेजा। सोमवार की शाम को तहसीलदार ज्योति नपल्च्याल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने तत्काल गांव पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आवश्यक कार्यवाही करके उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया। मंगलवार की सुबह एसडीएम सदर आईटीबीपी के जवानों व स्वास्थ विभाग की टीम के बीएलओ के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से महिला की कुशल क्षेम पूछने के पश्चात उच्च चिकित्सा उपचार के लिए जिला मुख्यालय ले जाने का सुझाव दिया। परिजनों की सहमति व चिकत्सकों की राय पर आईटीबीपी के जवानों के सहयोग से बेहद की कठिन रास्ते से घायल आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को सड़क मार्ग तक पहुंचाया। उसके बाद एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। रेस्क्यू टीम में राजस्व उप निरीक्षक मोहित मेहता, नीरज कुमार, मोहन भट्ट, स्वास्थ विभाग से डॉ. योगेश जोशी, फार्मासिस्ट गौरव जोशी, नीरज पचौली, आईटीबीपी के निरीक्षक ए. जोगा बंता, एएसआई जीडी प्रताप राम, हवलदार सुभाष चन्द्र, रोहित सिंह मेहरा, नीरज बसेड़ा, घर्म सिंह, राजेंद्र सिंह, विकास कुमार, जेके यादव, अग्नि शमन लोहाघाट से लिडिंग फायर मैन बाल मुकुंद राणा, चालक भैरब सिंह, चंचल सिंह, गोविन्द पनेरू, प्रमोद कुमार, होमगार्ड नवीन चन्द्र, मनोज कुमार के साथ ही अन्य ग्रामीण लोग शामिल रहे।