उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डदेहरादूननवीनतमहादसा

देहरादून से UP के अस्पताल जा रही एम्बुलेंस का टायर फटा मरीज समेत 4 की गई जिंदगी

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड से मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने की बड़ी खबर यूपी के सीतापुर से सामने आ रही है। जिसमें एंबुलेंस चालक, मरीज समेत करीब चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला ने बताया है कि एम्बुलेंस मरीज लेकर देहरादून से बनारस जा रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक निजी एम्बुलेंस मरीज को इलाज के लिए बनारस लेकर जा रही थी। हिन्द अस्पताल के पास नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सड़क किनारे खड़ी अज्ञात 40वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, महिला के साथ रोड किनारे खड़ी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची का इलाज हिंद अस्पताल में चल रहा है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के निवासी 40 वर्षीय विशाल पांडेय का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें निजी एंबुलेंस के जरिए आज शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी के अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान जैसे ही एम्बुलेंस दिल्ली लखनऊ हाईवे पर अटरिया सीतापुर के हिंद गेट के सामने पहुंची तो एंबुलेंस का अचानक से टायर फट गया। जिसके कारण एंबुलेंस बेकाबू होकर सड़क पर जा रही मां बेटी को रौंदते हुए कुछ दूरी पर जाकर पलट गई। हादसे में महिला की जिंदगी चली गई, जबकि महिला की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

Ad

यह हादसा इतना भयावह था कि इसमे एंबुलेंस में सवार मरीज विशाल, एंबुलेंस चालक हरिद्वार निवासी 23 वर्षीय गुरमीत व एक अज्ञात 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में विशाल के भाई दिव्यांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने 4 शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे का शिकार हुए दो लोगों की पहचान होना अब भी बाकी है। जबकि हादसे मे घायल दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है। बताते चलें हादसे का शिकार हुई 12 वर्षीय बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे के मृतकों की सूची…

  1. मरीज विशाल पांडेय (40) निवासी देहरादून -यह कमर में गम्भीर चोट का इलाज कराने बनारस जा रहे थे।
  2. हिन्द गेट के सामने खड़ी महिला (करीब 40)
  3. एम्बुलेंस सवार एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात (करीब 45 वर्ष)
  4. एम्बुलेंस चालक- गुरमीत (23)- निवासी हरिद्वार

घायलों का विवरण…

  1. दिव्यांशु पांडेय (42) निवासी कैमूर, बिहार । यह मरीज के भाई हैं।
  2. हिन्द गेट के सामने महिला के साथ खड़ी बच्ची (करीब 12 वर्ष)।