उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड # सड़क हादसे में शिक्षक दंपति की दर्दनाक मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के टिहरी के जनपद से सटे देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें शिक्षक दंपति की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे हुआ। बताया जाता है कि देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग से एक कार देहरादून की ओर जा रही थी। कुंडाधार के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार शिक्षक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी देवप्रयाग संदीप ने बताया है कि जनपद पौड़ी के उज्याड़ी गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह उम्र 48 साल और उनकी पत्नी सुषमा देवी उम्र 44 साल अपनी कार से देहरादून जा रहे थे। इस बीच सबदरखाल में कुंडाधार के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बहरहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Ad
Ad