अल्मोड़ाउत्तराखण्डनवीनतम

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजी से चल रहा वैली ब्रिज बनाने का कार्य

ख़बर शेयर करें -

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान गंगनानी के समीप लिम्चा गाड़ पुल बहने से अवरुद्ध हाइवे पर वैली ब्रिज का कार्य तेजी से चल रहा है। सोनगाड़ व डबरानी के पास भागीरथी नदी के कटाव तथा हर्षिल एवं धराली आपदा स्थल पर मार्ग को सुचारू करने की कवायद भी जारी है।

Ad