उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुर

नेपाल सीमा तक बनने वाले फोर लेन हाईवे के लिए सर्वे पीलर लगाने का कार्य हुआ पूरा

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच आखिरकार गुरुवार को एनएचआई टीम ने एलाइनमेंट के तहत बनबसा से नेपाल बॉर्डर तक बनने वाले फोन लेन हाईवे के लिए पीलर लगा दिए हैं। यह फोन लेन हाईवे बनबसा के गुलाब फूल से नेपाल सीमा तक बनाया जा रहा है। गुरुवार को पिलर लगाने का कार्य पूर्ण हो गया। मालूम हो कि इसके एलायमेंट के लिए ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इसके चलते दो बार टीम को बैरंग लौटना पड़ा था। एनएचआई की सर्वे टीम ने प्रशासन की मौजूदगी में पिलर लगाने का कार्य पूर्ण किया। कार्यदाई संस्था एनएचआई टीम ने 3डी प्रक्रिया पूरी कर अंतिम पड़ाव पार कर लिया है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि प्रस्तावित फोर लेन सड़क के लिए बनबसा से नेपाल सीमा तक पिलर लगाने का काम पूरा किया गया है। जिसमें ग्रामीणों का कोई विरोध सामने नहीं आया है।

Ad
Ad