टनकपुर-चम्पावत के बीच एनएच पर से मलवा हटाने का कार्य लगातार है जारी, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

चम्पावत। भारी वर्षा के कारण एनएच-09 जो विभिन्न स्थानों में बंद हो गया था, उसे खोले जाने का कार्य रविवार को भी प्रातः से ही जारी रहा। इन सभी स्थानों में मशीनों के माध्यम से मार्ग खोलने का कार्य लगातार जारी है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा एनएच के अधिकारियों के साथ स्वाला व अमोड़ी के बीच वाले हिस्से का स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपराह्न लगभग एक बजे स्वाला अमोड़ी के मध्य किलोमीटर 100 में मार्ग यातायात हेतु खोल दिया गया। वहां पर से वाहनों की सुरक्षात्मक रूप से निकासी कराई गई। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा स्वाला के निकट मार्ग खुल जाने के उपरांत एनएच के अधिकारियों के साथ चल्थी.टनकपुर मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है। एनएच के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि मार्ग में अन्य स्थानों में भी मलवा आदि आया हुआ है, जिसे हटाए जाने का कार्य लगातार जारी हैं। अनेक स्थानों में पुनः पत्थर मलवा आ रहा है।


