क्राइमनवीनतमनैनीताल

युवक ने छोटे भाई से नशा करने के लिए मांगे पैसे, नहीं दिए तो सिर पर दे मारी बल्ली, इलाज के दौरान मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर में एक युवक ने छोटे भाई की हत्या कर दी। बात केवल इतनी सी थी कि मझले भाई को छोटे भाई ने नशे के लिए पैसे नहीं दिए। इससे गुस्साए मझले भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया है कि घटना 14 जुलाई की है। नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सिर पर डंडे से वार कर दिया। उसे गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में सबसे बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी भाई पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र के बच्चीनगर-1 लामाचौड़ी निवासी हरीश चंद्र जोशी ने गुरुवार को अपने तीसरे नंबर के भाई मनोज जोशी के खिलाफ सबसे छोटे भाई सूरज जोशी की हत्या के मामले की तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि सूरज बेरोजगार था और मां के साथ बच्चीनगर में रहता था। पांच भाइयों में वह सबसे छोटा था जबकि मनोज तीसरे नंबर का है।

आरोप है कि 14 जुलाई की रात सूरज और मनोज घर के बाहर थे। इस बीच मनोज ने सूरज से नशा करने के लिए रुपये मांगे। मगर सूरज ने रुपये नहीं होने पर मना कर दिया। इस पर मनोज ने झगड़ा शुरू कर दिया और वहीं पास में पड़ी बल्ली को उठाकर सूरज के सिर पर मार दिया। इससे सूरज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। परिजन उसको सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया। बरेली में इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। मुखानी एसओ पंकज जोशी ने बताया कि नशे के लिए रुपये मांगने का मामला है। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Ad