डिफेंस के क्षेत्र में स्टार्टअप की तैयारी करने वालों के लिए है सुनहरा अवसर, इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर दे रहा है ये मौका
चम्पावत। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून की ओर से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौधोगिकी संस्थान टनकपुर के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल को इंडियन आर्मी और आर्मी डिज़ाइन ब्यूरो के साथ हुए एमओयू के अंतर्गत आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में होने वाले प्रशिक्षण एवं अन्य शोध कार्यों के किर्यान्वन के लिए समन्वयक नामित किया गया है। डॉ. अग्रवाल ने बताया की इसी दिशा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा 14 नवंबर से 19 नवंबर 2021 तक इन्क्यूबेशन और स्टार्टअप इन डिफेंस एप्पलीकेशन में एक साप्ताहिक फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डिफेंस में किस तरह के स्टार्टअप की आवश्यता है, इस पर विस्तारित चर्चा और ज्ञान विभिन्न संस्थानों के शिक्षकों को दिया जाएगा ताकि डिफेंस ऍप्लिकेशन्स में अभियांत्रिकी छात्रों के मध्य स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा सके। इस कार्यक्रम में इंडियन आर्मी और स्टार्टअप क्षेत्र से विभिन्न प्रवक्ताओं के द्वारा संबंधित विषय पर जानकारियां प्रदान की जाएगी।