उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

सर्राफा व्यापारियों से सैटेलाइट फोन नहीं यूके से थी रंगदारी की कॉल, पुलिस जांच में खुले कई राज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर शहर के तीन सर्राफा व्यापारियों को रंगदारी मांगने के लिऐ इंटरनेट कॉल का प्रयोग किया गया है। हालांकि जिस नम्बर से फोन आया है, वह यूके का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने सैटेलाइट फोन से कॉल होने से साफ इंकार किया है। हालांकि पुलिस अभी तक अंधेरे में ही तीर मारती दिखाई दे रही है। महल हत्याकांड के बाद अब अंतरराष्ट्रीय गैंग के काशीपुर कनेक्शन ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। एसओजी व साइबर सेल मोबाइल नंबर की जांच में जुट गई है। मंगलवार की शाम शहर के तीन सर्राफा व्यापारियों से 1.30 करोड़ की रंगदारी मांगने व रंगदारी न देने पर शूट करने की धमकी दी गई थी।
तीनों व्यापारियों को एक ही नम्बर से अलग-अलग नामों से धमकी मिली थी। जिस नम्बर से फोन आया था, प्रथम दृष्ट्या वह यूके का होना सामने आया है। इस कॉल को सैटेलाइट कॉल से जोड़ा जा रहा था, लेकिन बुधवार को एएसपी ने साफ इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इसे इंटरनेट कॉलिंग बताया है। घटना के बाद से व्यापारियों के दुकानों के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महल हत्याकांड के बाद मामले को अंतरराष्ट्रीय गैंग से जोड़ने का प्रयास कर दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। सर्राफा व्यापारी को पंजाब जेल से बोलने की बात बताई गई है, लेकिन उसकी भाषा से वह पंजाबी नहीं लग रहा था। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। साइबर सेल व एसओजी मामले की जांच में जुटी है। एएसपी चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि इंटरनेट कॉल कर सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी मांगी गई है। सैटेलाइट कॉल जहां नेटवर्क नहीं आता, वहां प्रयोग की जाती है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा।

विधायक और पूर्व विधायक ने जाना व्यापारियों का हाल
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा सर्राफा कारोबारियों के प्रतिष्ठान पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वह डरें नहीं और किसी भी प्रकार की रंगदारी न दें। यदि वह ऐसा करते हैं तो यहां एक नई परंपरा शुरू हो जाएगी। कहा कि वह भी व्यापारियों के साथ है और वह उनका अहित नहीं होने देगी। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

पूर्व में भी व्यापारी को मिल चुकी है धमकी
सर्राफा व्यापारियों को धमकी मिलने के बाद एक नई कहानी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इसी तरह शहर के किसी अन्य सर्राफा व्यापारी को भी मैसेज कर रंगदारी मांगी थी, लेकिन व्यापारी ने पुलिस को सूचना नहीं दी और संभावना जताई जा रही है कि व्यापारी ने रंगदारी की रकम आरोपियों को उपलब्ध करा दी। इससे आरोपियों के हौंसले और बुलंद हो गये। एक साथ तीन सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी मांगकर न देने पर गोली मारने की धमकी दे दी।