उत्तराखण्डनवीनतमनैनीतालराजनीति

उत्तराखंड क्रांति दल के महाधिवेशन में हुआ जमकर हंगामा, पत्रकार के साथ की गई अभद्रता

Ad
ख़बर शेयर करें -

केंद्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बहस छिड़ी

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) की 22वें द्विवार्षिक महाधिवेशन की बैठक हुई। जिमसें जमकर हंगामा हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच केंद्रीय अध्यक्ष पद को लेकर तीखी बहस हुई। मामला तब और बिगड़ गया जब पत्रकारों के साथ यूकेडी कार्यकर्ताओं ने अभद्रता की। इस दौरान यूकेडी कार्यकर्ताओं ने फोन और माइक छीन लिया। रिकॉर्ड की गई वीडियो भी डिलीट कर दी। पूरे घटनाक्रम के बाद जमकर हंगामा हुआ।

Ad

पिरूमदारा क्षेत्र के बसई में बुधवार को यूकेडी का 22वां द्विवार्षिक महाधिवेशन आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस छिड़ी। बताया जा रहा है कि मंच पर भी कई कार्यकर्ता चढ़ गए। माहौल काफी गरम हो गया। इसी दौरान कार्यक्रम की कवरेज कर रहे पत्रकार गोविंद पाटनी ने कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक का वीडियो रिकॉर्ड किया। जिस पर यूकेडी कार्यकर्ता भड़क गये। पत्रकार का आरोप है कि जैसे ही यूकेडी के कुछ कार्यकर्ताओं को यह पता चला कि उनकी बहस कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है तो वे उनके पास आये। इसके बाद उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को जबरदस्ती एक कमरे में खींचकर ले गए। उनका फोन और माइक छीन लिया। रिकॉर्ड की गई वीडियो डिलीट कर दी। पत्रकार ने बताया उन्हें डराया-धमकाया गया और कवरेज बंद करने के लिए मजबूर किया गया।

सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मयंक मैनाली ने बताया है कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो यूकेडी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ भी अभद्रता की। मयंक मैनाली ने कहा, पत्रकार को बचाने के दौरान मेरा भी कॉलर पकड़ा गया। शर्ट के बटन तक टूट गये. किसी तरह हमने खुद को छुड़ाया। घटना के बाद मीडियाकर्मियों में रोष है। स्थानीय पत्रकारों ने कहा कि अगर आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। वहीं, इस मामले में रामनगर कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि पत्रकार द्वारा लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले मे जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।