कांग्रेस की बैठक में हुआ हंगामा, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत जैसे ही हरीश रावत पर बोले उनके खिलाफ लग गए नारे, वीडियो देखें
उत्तराखंड कांग्रेस में गुटीय टकराहटों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नैनीताल जिले में हुई कांग्रेस की बैठक में एक बार फिर टकराव दिखा। विधायक हरीश धामी को नैनीताल जिले का प्रभारी बनाया गया है और मंगलवार को उन्होंने बैठक बुलाई तो जिले की तमाम विधानसभाओं के प्रत्याशी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए। ऐसे में एक समय स्थिति तब और खराब हो गई जब कभी हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले और वर्तमान में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत मंच से हरीश रावत का नाम लेकर कुछ कहते हुए नजर आए। हालांकि हरीश रावत के समर्थकों ने रंजीत रावत के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और उन्हें हरीश रावत जैसे बड़े नेता पर आरोप आक्षेप और किसी भी तरह की बयानबाजी न करने की चेतावनी दी। हालांकि रंजीत रावत ने भी सीधे तौर पर कहा कि अपनी आवाज उठाने में वह चुप नहीं रहेंगे और वह किसी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा की हरीश रावत के करीब उनसे ज्यादा आज तक कभी कोई नहीं रहा है। ऐसे में कोई मुझे यह ना बताएं कि मुझे क्या करना है। साफ है हरीश रावत के खिलाफ कोई भी बयान कार्यकर्ता सुन नहीं रहे हैं। वहीं रंजीत रावत अपनी पूरी भड़ास निकालते दिखाई दे रहे हैं।