जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में पेयजल के लिए मचा हाहाकार, पांच दिनों से नहीं टपका नलों में पानी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर क्षेत्र में लगातार पांचवें दिन भी पेयजल किल्लत बनी रही। पानी नहीं आने से नगर व आसपास के हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने शीघ्र पेयजल व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण लाइनें ध्वस्त होने के कारण पानी की यह विकट समस्या पैदा हुई है। चम्पावत नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति पांचवें दिन भी बहाल नहीं हो सकी। हालांकि जल संस्थान के कर्मचारी ध्वस्त हो चुकी लाइनों को ठीक करने में जुटे हुए हैं। वहीं कनलगांव, जीआईसी रोड, तल्ली मादली, मल्ली मादली, भैरवां, तल्लीहाट, मल्लीहाट, त्यारकुड़ा समेत तमाम इलाकों में आज बुधवार को भी पानी की किल्लत बनी रही। लोग पेयजल के लिए हैंडपंपों पर आश्रित हैं।