उत्तराखण्डक्राइम

नशा करने के लिए पैसे नहीं बचे थे तो अपनी ही ‘माही दी’ के घर से उड़ा लिए जेवरात, पुलिस ने दोनों को दबोचा

ख़बर शेयर करें -
There was no money left for drugs, so they stole jewelry from their own 'Mahi Di''s house, the police caught both

हल्द्वानी। दो युवकों ने नशे की लत पूरी करने के लिए अपनी ही परिचित के घर से जेवरात उड़ा लिए। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की और दो दिन के अंदर मामले का खुलासा कर लिया। चोरी करने के मामले में दो युवकों को मय माल से गिरफ्तार किया गया है।

आकांक्षा पत्नी सूरज थापा निवासी बद्रीपुरा हल्द्वानी ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा था कि गत नौ मार्च को चोरों ने उनके घर की अलमारी में रखे आभूषणों को चोरी कर लिए। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसएसपी पंकज भट्ट ने चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर चोरी किया गया सम्पूर्ण माल बरामद करने को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। टीम धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर, कानि. पूरन मेहरा, कानि. ललित नाथ के द्वारा क्षेत्र में पतारसी, सुरागरसी एवं क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये व घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से भली-भॉति अवलोकन किया गया। चैकिग के दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी गयी नौ मार्च को जिन लोगों ने आकांक्षा के घर चोरी की गयी वह वह दोनों अभी-अभी रूपनगर को जाने वाले रास्ते के की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पिलस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये स्थान की ओर गये तो रूपनगर को जाने वाले रास्ते दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक पीली धातु की अंगूठी जिसमें सफेद पारदर्शी नग लगा, दो अदद छतरीनुमा पीले धातु के टॉप्स, एक आईफोन रंग गुलाबी, दो मंगलसूत्र, दो बिछुए रामद हुए। पूछताछ में दोनों ने योगेश लोहनी पुत्र स्व. दीप चन्द्र लोहनी निवासी 604 बद्रीपुरा हल्द्वानी व सागर परमार पुत्र राजकुमार परमार निवासी गली नंबर 02 शिव विहार कठघरिया थाना मुखानी उम्र 23 वर्ष बताया।
पुलिस के अनुसार पूछने पर बताया कि वे आकांक्षा उर्फ माही दी को काफी समय से जानते हैं। आकांक्षा दी के घर पर भी आना जाना रहता है। वे नशे के आदी हैं। उन्हें आये दिन नशा खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है। होली में सारे पैसे खर्च हो गये थे। जिस कारण नौ मार्च को दोनों ने आकांक्षा उर्फ माही दीदी के घर से अलमारी में अंदर रखे उनके सोने के जेवर चुराए थे। जिन्हें आज बेचने के जा रहे थे। पुलिस ने योगेश व सागर से माल बरामद होने पर मामले में धारा 411 बढ़ा दी है।