चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में स्कूल खुलने व छुट्टी के वक्त यातायात व्यवस्था रहेगी वन-वे

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर अब लोहाघाट नगर में स्कूल खुलते व छुट्टी के वक्त कुछ स्थानों पर यातायात व्यवस्था वन-वे रहेगी। इसको लेकर रूट व समय भी निर्धारित कर लिया गया है।

Ad

नई व्यवस्था के तहत अब लोहाघाट नगर में जयंती भवन-हथरंगिया – मीना बाजार से खेतीखान तिराहा तक स्कूल समय में वाहनों का दबाव बढ़ने, स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना होने तथा वाहन दुर्घटनाओं का खतरा होने, आमजनमानस व छोटे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार छह मई से प्रातः 06.30 से 08.00 बजे तक तथा दोपहर 12.00 से 14.00 बजे तक यातायात वन-वे रहेगा।

निर्धारित किए गए समय में सभी वाहन खेतीखान चौराहे से मीना बाजार होते हुए जयन्ती भवन की ओर चलेंगे, जयन्ती भवन से मीना बाजार की ओर कोई भी चौपहिया वाहन नहीं चलेगा। जयन्ती भवन से मुख्य बाजार की ओर आने वाले वाहन पंचेश्वर तिराहा होते हुए मुख्य बाजार में प्रवेश करेंगे, जबकि दोपहिया वाहनों के लिए कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। यातायात की नई व्यवस्था बनाने को लेकर प्रभारी निरीक्षक यातायात हयात सिंह व थाना लोहाघाट के वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चन्द्र ने स्कूल प्रबन्धकों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं लोहाघाट क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से गोष्ठी कर आपसी विचार विमर्श किया गया।

Ad Ad Ad