टनकपुर में चोर दे रहे पुलिस को चुनौती, अब बीच बाजार में दुकान का ताला काटा

टनकपुर। क्षेत्र में सक्रिय चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। करीब पांच दिन पूर्व जहां चोरों ने नगर के पॉश इलाके कार्की फार्म के एक घर के ताले तोड़ कर लाखों के जेवरात व हजारों रुपये उड़ा लिए, वहीं सोमवार की रात चोरों ने बीच बाजार में स्थित एक दुकान के ताले तोड़ कर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। कार्की फार्म में हुई चोरी का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर सकी है, वहीं चोरों ने दुकान के ताले तोड़ कर पुलिस को एक तरह से खुली चुनौती दे रही है। 10 जून की रात चोरों ने बस्टिया के पूर्व प्रधान नवीन बोहरा के कार्की फार्म स्थित आवास का ताला तोड़ कर जेवरात व नकदी चुराई थी। कल सोमवार की रात को चोरों ने राजाराम चौराहे पर स्थित भाजपा नेता संजीव कुर्मार आर्य उर्फ छुट्टू की दुकान के ताले तोड़ कर हजारों रुपये नकदी व 30 हजार रुपये से अधिक की सिगरेट चोरी कर ली। संजीव कुमार को घटना के बारे में मंगलवार की सुबह जानकारी मिली। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि चोरों ने एक दुकान का काउंटर उठा कर ले जाने की भी कोशिश की, जिसमें वे नाकाम रहे। शराब की दुकान के ताले टूटने की भी सूचना मिल रही है।


