क्राइमजनपद चम्पावत

चोरों ने भरछाना में पुराने मकान के ताले तोड़े, हजारों का माल उड़ाया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चोरों ने निकटवर्ती ग्राम पंचायत चौड़ाराजपुरा के ग्राम भरछाना में एक पुराने मकान का ताला तोड़ कर इमारती लकड़ी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। भवन स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। नवीन चंद्र उप्रेती पुत्र देवकी नंदन उप्रेती ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि ग्राम भरछाना के तिमोड़िया तोक में उनका पैतृक मकान है। कहा है कि शुक्रवार की रात को चोरों ने ताले व कुंडे तोड़ कर वहां रखे देवदार व चीड़ के सात फुट की 15 तख्ते व संदूक में रखे पीतल के दो भगोने, तांबे की गगरी व कांसे की 15 थालियां चोरी कर लीं। नवीन उप्रेती ने बताया है कि उन्हें चोरी होने की जानकारी दूसरे मकान में रहने वाले उनके ताऊ ने दी। कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में नवीन उप्रेती ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad