चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरधर्मनवीनतम

टनकपुर पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल, पारंपरिक रूप से हुआ स्वागत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल शनिवार की शाम टनकपुर के शारदा पर्यटक आवास गृह (टीआरसी) परिसर में पहुंचा। इस दौरान पूरा परिसर बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान श्रद्धालुओं का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। 46 श्रद्धालुओं के इस दल में 12 महिलाएं और 34 पुरुष शामिल हैं, जिनकी आयु 22 वर्ष से लेकर 67 वर्ष तक है।

Ad

यात्रियों का स्वागत कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक मनोज कुमार और उनकी टीम, मां पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी तथा अन्य स्वयंसेवकों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों और कुमाऊनी संस्कृति के अनुरूप किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्वागत सत्कार से अभिभूत होकर कुमाऊं की सांस्कृतिक समृद्धि की सराहना की। इस दल में देश के 15 राज्यों – आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (2), दिल्ली (4), गुजरात (7), हरियाणा (2), झारखंड (1), कर्नाटक (4), केरल (2), मध्यप्रदेश (4), महाराष्ट्र (1), उत्तराखंड (1), उत्तर प्रदेश (11), पंजाब (1), राजस्थान (3), और तमिलनाडु (2) – से आए श्रद्धालु शामिल हैं। यह यात्रा कुल 22 दिनों की होगी।

टनकपुर टीआरसी में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह सभी यात्री अपने पवित्र गंतव्य कैलाश मानसरोवर की ओर प्रस्थान करेंगे। पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि टनकपुर के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू कराना उत्तराखंड सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक पर्यटन को नई पहचान मिली है।

Ad Ad Ad