पहाड़ का ये वीडियो खूब हो रहा वायरल, देखें एक मां ने अपने बच्चे को गुलदार से जबड़े से कैसे बचाया

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रिखणीखाल विकास खंड के पापड़ी गांव में दिनदहाड़े बाघ के जबड़े से अपने बच्चे को बचाने का वीडियो सामने आया है। चमकदार धूप में हुए बाघ के हमले से दहशत में आयी गाय ने साहस का परिचय देते हुए बाघ के जबड़े में फंसी बछिया को सकुशल निकाल लिया। पहाड़ी इलाके में बाघ के हमले के 45 सेकंड का सांसों को रोक देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

