टनकपुरनवीनतम

टनकपुर में पूर्णागिरि मार्ग पर तीन गौवंश मरे व चार बेसुध मिले, मृत पशुओं को किया जा रहा पीएम

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर वन निगम डिपो के समीप व गैड़ाखाली के पास आधा दर्जन से अधिक गौवंशिय पशु अचेत अवस्था में पाए गए। यह जानवर सड़क किराने बेसुध पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली व पशु चिकित्सालय में दी। पशु चिकित्सालय से एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और बेसुध पड़े जानवरों का उपचार शुरू किया। टीम के पहुंचने से पहले तीन पशु दम तोड़ चुके थे। चार पशुओं का उपचार किया जा रहा है। डॉ. अमित कुमार की टीम ने बेसुध गौवंशिय जानवरों का उपचार करने के साथ ही मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। डॉ. अमित के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच के लिए बिसरा पुलिस को दिया गया है। वहीं टनकपुर गौशाला टीम के सदस्य द्वारा अज्ञात के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में एसएसआई बीएस बिष्ट को तहरीर दी गई है। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।