टनकपुर में 22 दिसंबर से फिर होगा तीन दिनी पुस्तक मेले का आयोजन
टनकपुर। शुक्रवार को पुस्तक मेला आयोजन समिति टनकपुर की एक बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल की अध्यक्षता तथा सचिव नवल किशोर तिवाड़ी के संचालन में विजन पब्लिक स्कूल में की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रथम पुस्तक मेले के दौरान रखे गए विचार ‘पुस्तक मेले से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना चाहिए’ को गंभीरता से समझते हुए टनकपुर पुस्तक मेला आयोजन समिति ने निर्णय लिया कि आगामी 22, 23 व 24 दिसंबर को टनकपुर में दूसरा पुस्तक मेला किया जाएगा। मेले में विज्ञान, साहित्य, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं आदि पुस्तकें स्टाल के माध्यम से पाठकों के लिए उपलब्ध करायी जायेगी। मेले में आकर्षक के रूप में मिनी एस्ट्रो पार्क, वैज्ञानिक कोना, बाल गतिविधीयों आदि का समायोजन किया जाएगा। पुस्तक मेले के साथ प्रकृति दर्शन कार्यक्रम के साथ वन्य जीव सम्पदा एवं पर्यटन से जोड़ा जाएगा। इससे पूर्व बाल प्रहरी पत्रिका के सम्पादक उदय किरौला के द्वारा 5 दिवसीय बाल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बैठक में आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, उपाध्यक्ष हंसा जोशी, अंकुर टंडन, गीता चंद, धर्मेंद्र चंद, कपिल भार्गव, रमेश चौहान, अमर राजपूत, अमित जोशी, सौरभ कलखुड़िया, धीरज मौनी, निहाल सक्सेना, श्याम कुमार, करन सिंह, रविन्द्र सिंह, संजय चौड़ाकोटी आदि उपस्थित रहे।