रीठासाहिब में तीन दिनी जोड़ मेला शुरू, डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
रीठासाहिब में तीन दिनी जोड़ मेला शुरू हो गया है। गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम और एसपी ने भी रीठासाहिब क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जोड़ मेले में शिरकत के लिए बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु रीठासाहिब पहुंचते हैं।
रीठासाहिब में लगने वाले तीन दिनी जोड़ मेले की शनिवार को शुरुआत हुई। गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने कहा चौथी उदासी के दौरान गुरु नानक देव रीठासाहिब पहुंचे थे। नानक के कदम रीठासाहिब में पड़ने से यह स्थान देश विदेश के सिख श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन गया। इस दौरान डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी देवेंद्र पींचा ने रीठासाहिब क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद व्यवस्थओं का जायजा लिया। डीएम ने खेतीखान-धूनाघाट-रीठासाहिब सड़क में क्षतिग्रस्त स्थानों को ठीक करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने साइनेज, रिफ्लेक्टिव टेप आदि लगाने को कहा। इस मौके पर एसडीएम रिंकू बिष्ट, तहसीलदार हरीश नाथ, गुरुद्वारा कमेटी के सरदार अजीत सिंह, मनमीत सिंह, संदीप सिंह, जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे। इधर, मेले को लेकर अस्थाई पार्किंग समेत तमाम बुनियादी सुविधाएं जुटाई गई हैं। मेले में स्थानीय के अलावा बाहरी क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने भी दुकानें सजाई हैं।