टनकपुरनवीनतम

शारदा में डूबे दो भाइयों समेत तीन युवकों का अब तक नहीं लग सका पता, खोजबीन जारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शारदा नदी में डूबे दो सगे भाइयों समेत तीन श्रद्धालु युवकों की तलाश जारी है, लेकिन अब तक किसी का पता नहीं चला है। एसडीआरएफ, जल पुलिस एवं पीएसी के तैराकों की टीम ऑक्सीजन सिलिंडर से नदी के अंदर गोते और कांटे डालकर खोज में जुटी है।

मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए 22 मार्च को परिवार के साथ आया अलीगढ़ जिले के क्वारसी महेशपुर निवासी अभिषेक (18) पुत्र बाबू लाल बूम घाट में नहाते वक्त तटबंध टूटने से डूब गया था। जिसका अब तक पता नहीं चला है। 27 मार्च को बरेली जिले के पुरेना आंवला निवासी राजू राजपूत (20) पुत्र प्रेमशंकर और उसका छोटा भाई मुकेश राजपूत (15) शारदा तट पर सेल्फी लेते वक्त अनियंत्रित होकर डूब गए। सात दिन के अंदर हुई इन दो घटनाओं में डूबे तीनों युवकों की लगातार तलाश जारी है। बुधवार को भी गोताखोरों की टीम ने घटना स्थलों से टनकपुर तक करीब दस किमी नदी क्षेत्र में खोज की लेकिन सफलता नहीं मिली। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि गोताखोर टीम को खोज जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad