खटीमा के तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आारोप, बनबसा में दर्ज हुआ मुकदमा

टनकपुर। एक महिला ने खटीमा के तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में स्थानीय महिला ने खटीमा के तीन युवकों पर बीते दिवस उसके साथ खटीमा के झनकईया स्थित बंगाली कॉलोनी के जंगल में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने खटीमा निवासी राजीव मित्तल, अजय मित्तल एवं एक अज्ञात पर आईपीसी की धारा 376 (2) छ के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई मंदाकिनी राणा को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला ऊधम सिंह नगर के खटीमा कोतवाली क्षेत्र का है। फिलहाल मुकदमा बनबसा थाने में दर्ज किया गया है।

