उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

नालायकों वाले बयान पर हरक सिंह रावत का बचाव करते नजर आ रहे उत्तराखंड भाजपा के शीर्ष नेता

ख़बर शेयर करें -

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के नालायकों वाले बयान पर उत्तराखंड के शीर्ष भाजपा नेतृत्व ने नरमी बरतते हुये इसे एक प्यारे बच्चे की कही बात बताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने हरक के बयान की प्रतिक्रिया में जिस तरह से जबाब दिउ हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि 2022 के चुनावों से पहले उत्तराखंड में भाजपा किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक के बयान को लेकर कहा कि यह देखना होगा कि उन्होंने किस परिप्रेक्ष्य में यह बात कही है। और कौन नालायक है, यह तो हरक ही बता सकते हैं। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने हरक के बयान पर कहा कि कि कोई अशोभनीय बात नहीं है। उनका स्वभाव ही ऐसा है। घर के अंदर परिवार में एक ऐसा बालक भी होता है और उसे संभालना भी पड़ता है। हां, अनुशासनहीनता तो है, लेकिन जैसे प्यारे बच्चे को डांटा जाता है वैसे डांटा जायेगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि यदि कोई कार्यकर्ता ऐसी बात करता है तो वह गलत है, लेकिन मेरी हरक सिंह रावत से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनके (हरक सिंह रावत) बयान को पूरा सुनने पर पता चलता है। उन्होंने तिवारी जी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान की एक घटना का उदाहरण दिया था। बहरहाल इस प्रकरण से यह जरूर लग रहा है कि हरक सिंह रावत भाजपा के लिये फिलहाल जरूरी हैं।

Ad