नवीनतमनैनीतालहादसा

पर्यटन कारोबारी बीएमडब्लू बाइक समेत गहरी खाई में गिरा, अस्पताल में दम तोड़ा

Ad
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। तल्लीताल निवासी पर्यटन कारोबारी हल्द्वानी से नैनीताल आते समय बाइक समेत 60 फीट गहरी खाई में गिर गए। गंभीर रूप से घायल कारोबारी को पुलिस ने रेस्क्यू कर हल्द्वानी के एसटीएच में भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Ad Ad

एसओ रमेश बोरा ने बताया है कि तल्लीताल गायत्री निवास निवासी मनमोहन सामंत किसी काम से हल्द्वानी गए थे। हल्द्वानी से लौटते समय बल्दियाखान हनुमान मंदिर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। वह संभल पाते इससे पहले बाइक समेत खाई में गिर गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर करीब एक घंटे बाद घायल को निकाला।

एसओ रमेश बोरा ने बताया है कि घायल के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया और घायल को इलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया। बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। विधायक सरिता आर्य भी अस्पताल पहुंचीं। बताया जा रहा है कि व्यापारी की बाइक लाखों रुपये की थी। रेस्क्यू टीम में ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम बाेरा, चीता कांस्टेबल अमित गहलोत, राहुल आदि शामिल रहे।

पूरी सुरक्षा के साथ चलने पर भी हादसे ने ले ली जान :- पर्यटन कारोबारी और बिल्डर मनमोहन सामंत शहर में अक्सर अपनी बीएमडब्लू बाइक से ही सफर करते थे। बाइक वह हमेशा पूरी सुरक्षा के साथ चलाते थे, लेकिन घटना के दौरान उनका हेलमेट सिर से अलग हो गया। हादसे की सूचना के बाद होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, मारुति नंदन साह, वेद साह, अमरप्रीत सिंह आदि व्यापारियों ने शोक जताया है।

Ad