नवीनतमनैनीतालहादसा

नैनीताल: खाई में गिरी पर्यटकों की कार, मामा भांजी की हुई मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। रामगढ़ क्षेत्र में पर्यटकों की एक कार खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार मामा भांजी की मौत हो गई। कार सवार अन्य लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के प्लॉट नंबर 5 शिवपुरी सेक्टर 9 न्यू विजय नगर के निवासी सचिन पुत्र विजेंद्र चौधरी एक्सयूवी – 700 कार संख्या UP14 fk 1616 में सवार होकर अपने भाई और बहन के परिवार के साथ नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर घूमने के लिए पहुंचे थे। मुक्तेश्वर घूमने के बाद सभी लोग बीते मंगलवार की देर रात वापस घर के लिए लौट रहे थे। मंगलवार की रात करीब 12:00 जैसे ही उनकी कार पंचवटी बैंड मल्ला रामगढ़ में गागर के पास पहुंची तो सचिन कार से अपना नियंत्रण खो बैठे और कार सीधा 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसके चलते चीख पुकार मच गई।

Ad

घटना को घटित होता देख एक स्थानीय व्यक्ति ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व sdrf की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया। हालांकि अंधेरा होने के कारण sdrf की टीम को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने खाई मे उतरकर सभी घायलों को रेस्क्यू कर chc रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही सचिन और उनकी भांजी 12 वर्षीय लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार के शीशे पर vip लिखा हुआ था, जिसके आगे कमल का फूल भी लगा हुआ था। जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि यह कार किसी बीजेपी नेता की रही होगी। भीषण हादसे में सचिन के भाई 32 वर्षीय नितिन, बहन रुचि (39), नितिन की पत्नी कंचन (26) व पुत्री शामा (8), विकास की पुत्री निष्ठा (14) व पुत्र लव (11) घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आज बुधवार सुबह हल्द्वानी रेफर किया गया है।