व्यापारियों ने उठाई एनएच जल्द खोलने की मांग, कांग्रेसियों ने भी डीएम को ज्ञापन सौंपा


चम्पावत। व्यापार मंडल पदाधिकारियों व व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द खुलवाए जाने की मांग की। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी डीएम को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों व कांग्रेसियों ने कहा कि बीते कई दिनों से एनएच बंद होने के चलते चम्पावत में लोग काफी परेशान हो चुके हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पूरन कठायत के नेतृत्व में डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन दिया। कहा कि विधायक और अभियंताओं के बीच हुए विवाद के कारण एनएच बंद हो गया है। इसका खामियाजा पहाड़ की पूरी जनता को उठाना पड़ रहा है। लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं। बाजारों में खाद्य सामग्री का अकाल होने लगा है। उन्होंने जल्द से जल्द एनएच खुलवाने की मांग उठाई। इस मौके पर सेवादल के जिलाध्यक्ष हरीश चौधरी, सभासद रोहित बिष्ट, मयूख चौधरी, बालादत्त थ्वाल, प्रकाश बोहरा, विकास साह, गोविंद सिंह, अशोक कार्की आदि शामिल रहे।
मंगलवार को ही चम्पावत व्यापार संघ ने भी डीएम को ज्ञापन दिया। बताया कि सप्ताह से एनएच बंद होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। साथ ही उन्होंने सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते लोगों को हो रही परेशानियों से भी डीएम को अवगत कराया। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष विजय चौधरी, सचिव नवल जोशी, केदार जोशी, भगवत शरण राय, कमल राय, एनडी गड़कोटी, नवीन सुतेड़ी आदि शामिल रहे।

