चम्पावत : मलवा आने से करीब चार घंटे तक बंद रहा एनएच, पूर्णागिरि मार्ग पर भी यातायात रहा प्रभावित
चम्पावत। बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते डेंजर जोन स्वाला और टिपनटॉप में आए मलवे के चलते गुरुवार सुबह करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। वहीं टनकपुर क्षेत्र के बाटनागाड़ में मलवा आने से पूर्णागिरि मार्ग पर भी लोगों का आवागमन ठप रहा। पूर्णागिरि मार्ग पर यात्रा छह घंटे बाद बहाल की जा सकी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि स्वाला और टिपनटॉप में आए मलवे को हटाने का कार्य सुबह से ही शुरू कर दिया गया था। दोनों जगह से मलबा हटा लिए जाने के बाद करीब 10 बजे से एनएच पर वाहनों का आवागमन सुचारू कर दिया गया था। जिलाधिकारी मनीष कुमार लगातार एनएच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। टनकपुर। गुरुवार सुबह से बंद पूर्णागिरि मार्ग करीब साढ़े 6 घंटे बाद वाहनों के आवागमन के लिए खोला जा सका। टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क पर बाटनागाड़ के पास मलबा आने से यह रोड बंद थी। मलबा हटा कर सड़क को आवाजाही के लिए सुचारू किया गया। रोड के खुलने से पूर्णागिरि धाम के साथ ही टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर भी आवाजाही शुरू हो गई। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि बाटनागाड़ से मलबे को साफ कर वाहनों की आवाजाही अपरान्ह 12:30 बजे से शुरू हो सकी।

