नैनीताल

पर्यटक से मारपीट के मामले में यातायात पुलिस कर्मी निलंबित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। पुलिस प्रशासन की ओर से नगर की माल रोड में पर्यटकों से मारपीट करने के आरोपी यातायात पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर यूपी निवासी मोहर सिंह ने सीओ विभा दीक्षित को बताया कि माल रोड में चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस कर्मी ने यूपी संख्या की उनकी टैक्सी कार को रोका। पुलिस ने उनसे टैक्सी के कागज मांगे। कारण पूछने पर पुलिस कर्मियों ने उसे चौकी में बुलाया, जहां पुलिस कर्मी व टैक्सी चालक पर्यटक के बीच बहस हुई। आरोप है कि इसी दौरान यातायात पुलिस कर्मी ने उसको पीटा। इसके बाद उन्होंने चौकी के बाहर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची सीओ ने पीड़ित पर्यटक से बात की। इसके बाद पर्यटक का मेडिकल कराया। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पर्यटक टैक्सी चालक की शिकायत पर यातायात कांस्टेबल अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।