मौसम ठीक होने तक टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रतिबंधित, जारी है जगह जगह आए मलवे को हटाने का कार्य
चम्पावत। लगातार हो रही बारिश के कारण चम्पावत जिले में मुख्य मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ समेत विभिन्न सड़क मार्ग बन्द हैं। एनएच 09 बेलखेत से चम्पावत तथा लोहाघाट से घाट के मध्य विभिन्न स्थानों में मलवा आने से बन्द है। जिसे खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना अनुसार सुरक्षा की दृष्टि एवं लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु 09 राष्ट्रीय राजमार्ग में बनलेख से ककराली गेट एहतियातन सड़क मार्ग पूर्ण रूप से खुल जाने व मौसम ठीक होने तक यातायात को पूर्ण रूप से बन्द/प्रतिबंधित किया गया है। एनएच द्वारा बन्द मार्ग को खोले जाने हेतु विभिन्न स्थानों में मशीनों के साथ ही मैनपॉवर तैनात की गई है। लगातार मार्ग को खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट में रहते हुए किसी भी घटना पर त्वरित रिस्पॉन्स करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को बन्द सड़क मार्गों को तत्काल खोले जाने का कार्य सुरक्षात्मक रूप से करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात विभिन्न विभागों राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज आदि विभागों के कार्मिकों को भी अलर्ट रहते हुए अपने क्षेत्र में बने रहने व निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना पर तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को अवगत कराए जाने की भी अपील जनता से की है।