भारत-नेपाल सीमा में शुरू हुआ आवागमन, नेपाल के तीन दर्जन लोग पहुंचे टनकपुर
टनकपुर। क्षेत्र से लगी भारत-नेपाल की सीमा का आवागमन के लिए खोल दिया है। मंगलवार को पहले दिन तीन दर्जन से अधिक नेपाल के नागरिक सीमा पार कर टनकपुर पहुंचे। भारत की ओर से तो नेपाल के लिए आवागमन खोल दिया गया है, लेकिन नेपाल प्रशासन को उच्च अधिकारियों के आदेश न मिलने के कारण भारतीय लोगों को नेपाल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टनकपुर व बनबसा सीमा पर नेपाल के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिसके उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। कोविड जांच और स्वास्थ्य परीक्षण बैराज पर किया जा रहा है।