उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

उत्तराखंड वन विभाग में दूसरे दिन भी तबादले, डॉ साकेत बडोला का कद बढ़ा, डॉ भार्गव का ट्रांसफर

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में वन विभाग में अफसरों का लगातार दूसरे दिन भी तबादला हुआ है। आज मंगलवार 26 अगस्त को जारी लिस्ट के अनुसार उत्तराखंड में वन सेवा संवर्ग के दो अफसरों को नई जिम्मेदारी मिली है। इनमें एक अफसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दूसरे अफसर को नई जिम्मेदारी देते हुए ट्रांसफर किया गया है।

आज जारी हुई तबादला और अतिरिक्त जिम्मेदारी वाली लिस्ट में पहला नाम डॉ. साकेत बडोला का है। डॉ. बडोला को वन संरक्षक, पश्चिम वृत्त हल्द्वानी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अभी तक बडोला वन संरक्षक और निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर का प्रभार देख रहे थे। इस तरह वन महकमे में डॉ. साकेत बडोला का रुतबा बढ़ा है। उप सचिव हेमा पांडे द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त प्रभार के लिए डॉ. बडोला को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वेतन और भत्ते अनुमन्य नहीं होंगे।

Ad

मंगलवार को जारी हुई दूसरी तबादला लिस्ट के अनुसार डॉ. विनय कुमार भार्गव, वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी का तबादला कर दिया गया है। डॉ. भार्गव को वन संरक्षक/निदेशक नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर का नया प्रभार दिया गया है। बताया गया है कि ये नियुक्ति जनहित में की गई है। इन्हें तत्काल अपने नए तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग देकर शासन को सूचित करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को भी बड़ी संख्या में वन विभाग में तबादले हुए थे। उत्तराखंड में प्रमुख वन संरक्षक हॉफ को अपनी नई टीम मिली तो विभाग में कई बड़े बदलाव भी किए गए। सोमवार को भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया तो वन मुख्यालय से लेकर शासन और प्रतिनियुक्ति से जुड़े कुछ पदों पर भी बदलाव हुए थे। वहीं फील्ड पोस्टिंग में भी नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।